अल्प समय बुजुर्ग से हुई लूट का पर्दाफाश- पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की है।
शामली। एसपी अभिषेक की अगुवाई में थाना थानाभवन पुलिस द्वारा थानाभवन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फूसगढ में बुजुर्ग से हुई लूट का 02 दिन की अल्प समयवधि में खुलासा करते हुए अन्तर्जनपदीय 02 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई धनराशि एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की है।
ज्ञात हो कि दिनांक 28.07.2022 को थाना थानाभवन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फूसगढ जाने वाले रास्ते पर रामपाल पुत्र खजान सिंह निवासी फूसगढ थाना थानाभवन जनपद शामली से अज्ञात बदमाशों द्वारा थैले में रखे हुए 40,000/- रुपये, दवाई आदि सामान की लूट की घटना कारित की गई थी। जिसके संबंध में पीडित द्वारा थाना थानाभवन पर अज्ञात लूटेरों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी गई थी। दाखिल तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 270/2022 धारा 392, 427 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना कर क्षेत्राधिकारी थानाभवन, प्रभारी निरीक्षक थाना थानाभवन को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। थाना थानाभवन पुलिस द्वारा घटना के अनावरण हेतु साक्ष्य संकलन एकत्रित करते हुए लूट की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे।
एसपी अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं ऐसी वारदातों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना थानाभवन पुलिस द्वारा सूचना पर ग्राम फूसगढ में बुजुर्ग से लूट करने वाले 02 शातिर लूटेरे अभियुक्तों को ग्राम चन्देनामाल से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से लूटी हुई धनराशि से प्राप्त 39400/- रुपये व 02 गंडासे, 01 पैस्टिसाईड का पैकेट एवं लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपियों का नाम शिवम पुत्र सुभाष निवासी ग्राम चन्देनामाल थाना थानाभवन जनपद शामली, संकित पुत्र सौ सिंह निवासी ग्राम चन्देनामाल थाना थानाभवन जनपद शामली व फरार आरोपी का नाम आकाश पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम चन्देनामाल थाना थानाभवन जनपद शामली है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विमल कुमार, विजय त्यागी, कांस्टेबल अमरपाल, उदित मलिक, आशीष कुमार शामिल रहे। एसपी अभिषेक द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5000 रूपये के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।