दारू के ठेके के बाहर ढिशुम ढिशुम- खूब चले लात और घूंसे

दारू के ठेके के बाहर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर लात और घूंसे से प्रहार किए गए

Update: 2022-10-20 13:33 GMT

हरिद्वार। दारू के ठेके के बाहर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर लात और घूंसे से प्रहार किए गए। दारू के ठेके के बाहर हुई इस ढिशूम ढिशूम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए शराब के ठेके के बाहर के इस वीडियो को हरिद्वार के सिडकुल इलाके का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि दो युवक शराब के ठेके के बाहर पहले एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हैं। मौके पर पहुंचे कुछ लोग हस्तक्षेप करते हुए उसे दोनों के चंगुल से बचा लेते हैं।

इसी बीच पिटाई का शिकार हुए युवक के दोस्त मौके पर पहुंच जाते हैं और दोनों पक्षों के बीच लड़ाई मारधाड़ से भरपूर फिल्म का फिल्मांकन शुरू हो जाता है। बीच सडक पर सरेआम दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे और बेल्ट चलती है। जिससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन जाते हैं।

बाद में ठेके के कर्मचारी जैसे तैसे हस्तक्षेप करते हुए पिटाई का शिकार हो रहे युवक को वहां से बचाकर ले जाते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में कैद हुए झगड़े के पीछे की वजह फिलहाल सामने नहीं आ पाई है।

सिडकुल थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News