दो भाइयों पर जानलेवा हमला-बाइक सवारों ने मारी गोली

गंभीर रूप से घायल हुए युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Update: 2021-08-19 13:16 GMT

मेरठ। बाइक पर सवार होकर वापस गांव में लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को रास्ते में पीछे से आए आधा दर्जन बाइक सवारों ने ओवरटेक करने के बाद गोली मार दी। एक युवक कंधे में गोली लगने से घायल हो गया है। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

बृहस्पतिवार को जनपद के देहात क्षेत्र के परीक्षितगढ़ निवासी 26 वर्षीय रोहन पुत्र सुभाष अपने चचेरे भाई राहुल के साथ दोपहर के समय मवाना कस्बे में गया था। गांव में खेती बाड़ी का काम करने वाला रोहन मवाना में अपना काम धंधा निपटाने के बाद जब बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था तो मवाना शुगर मिल के पास पहुंचते ही पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आए छह हमलावरों ने रोहन की बाइक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। बाइक सवार के इरादे नेक ना देखते हुए रोहन ने अपनी बाइक दौड़ा दी। इस पर हमलावरों ने अपनी बाइक से रोहन की बाइक साइड मारकर गिरा दी। बाइक के सड़क पर गिरते ही हमलावरों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली रोहन के कंधे में जा लगी। खून से लथपथ हुआ रोहन जमीन पर गिर पड़ा। फायरिंग की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर मवाना धर्मेंद्र राठौर व सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल हुए रोहन के साथ उसके भाई राहुल से भी घटना की जानकारी ली। इस दौरान राहुल ने पुलिस को बताया कि हमलावरों की संख्या 6 थी और वह काले रंग की बाइकों पर सवार होकर आए थे। सभी हमलावरों ने अपने चेहरे ढक रखे थे। बदमाशों के पास तमंचे और पिस्टल थे। भागते समय भी हमलावर फायरिंग करते हुए परीक्षितगढ़ की तरफ फरार हो गए हैं। पुलिस ने मवाना में शुगर मिल के आसपास रहने वाले लोगों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्दी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News