डीआईजी बंगले के पास दिनदहाडे फायरिंग से मची अफरा-तफरी

जान से मारने की धमकी देने समेत कई अन्य धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए फरार लोगों की तलाश शुरू कर दी है।;

Update: 2022-07-30 08:55 GMT

गोरखपुर। डीआईजी आवास के पास बेखौफ हुए दबंगों द्वारा दिनदहाडे हॉस्पिटल के समीप हवा में दनादन गोलियां चलाये जाने से आसपास के इलाके में सनसनी सी फैल गई। सरेआम फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दबंग बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार नामजद के खिलाफ हत्या की कोशिश एवं जान से मारने की धमकी देने समेत कई अन्य धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए फरार लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

शनिवार को तारामंडल के विवेकपुरम कॉलोनी निवासी आदर्श सिंह जिन्होंने महानगर में डीआईजी बंगले के पास जेएस हॉस्पिटल स्थापित कर रखा है ने कैंट थाने पहुंचकर पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि आज सवेरे उनके परिचित सूरज सिंह, राहुल शर्मा, विनय यादव तथा विशाल सिंह बाइक पर सवार होकर उनके अस्पताल के बाहर पहुंचे और वहां पहुंचते ही चारों लोगों ने असलहा निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे आसपास के इलाके में सनसनी सी फैल गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने फोन करके फायरिंग की इस घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी।

उन्होंने बताया है कि आरोपियों ने शनिवार की सुबह बुद्धविहार पार्ट बी में रहने वाले उनके मित्र शिवम अग्रहरि के घर पहुंचकर असलाह दिखाते हुए हुए उसे धमकाया था। इसके बाद चारों लोगों ने उनके हास्पिटल के बाहर पहुंचकर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी और दिनदहाडे फायरिंग करते हुए दनादन गोंलियां चलाई। फायरिंग की इस वारदात को लेकर अस्पताल के कर्मचारी अब दहशत में हैं।

Tags:    

Similar News