एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हुई कार में सवार दम्पत्ति सहित पुत्री की मौत

कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उसमें सवार पति, पत्नी तथा पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल गया।

Update: 2022-04-15 15:15 GMT

बारां। राजस्थान के बारां-कोटा रोड स्थित नेशनल हाईवे 27 पर एसकेजी सोया प्लांट के पास आज एक कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उसमें सवार पति, पत्नी तथा पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल गया।

पुलिस के अनुसार बूंदी जिले के केशवरायपाटन से छीपा जाती का परिवार कार से जलवाडा जाने के लिए आ रहा था। इसी बीच बारां-कोटा एनएच 27 पर एसकेजी के पास अचानक कार का टायर फट गया, जिससे कार डिवाईडर से टकराती हुई निकल रहे ट्रक में घुस गई।

कार में सवार ईश्वरदयाल (55) उनकी पत्नी श्रीमती हेकु (52) तथा पुत्र रवि (30)की मौत हो गई। एक अन्य महेश पुत्र दानमल जाति छीपा गंभीररूप से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News