अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर लूटे कैश वैन से 30 लाख

घटना के फौरन बाद एक स्पेशल टीम का गठन कर छानबीन और छापेमारी की जा रही है।;

facebooktwitter-grey
Update: 2023-04-11 15:29 GMT
अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर लूटे कैश वैन से 30 लाख
  • whatsapp icon

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ में सशस्त्र अपराधियों ने मंगलवार को कैश वैन के सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर लगभग 30 लाख रुपये लूट लिए।

पुलिस अधीक्षक रामगढ़ पियूष पांडेय ने यहां बताया कि रामगढ़ शहर के झंडा चौक में स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम से सीएमएस कंपनी के सुरक्षाकर्मी 29 लाख 34,747 रुपए लेकर कैश वैन में रखकर ले जा रहे थे। इतने में दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने कैश वैन लेकर जा रहे सुरक्षाकर्मी से बैग छीनते हुए उन पर गोलियां चला दी। अपराधियों का गोली एक सुरक्षाकर्मी के पैर में लगा। इसके बाद अपराधियों ने हवा में भी फायरिंग किया। अपराधी सभी हेलमेट लगाए थे और अपना चेहरा ढंका हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसआईएस का सुरक्षा गार्ड जिसे अपराधियों ने पैर में गोली मारी थी उनका सदर अस्पताल रामगढ़ में ईलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के फौरन बाद एक स्पेशल टीम का गठन कर छानबीन और छापेमारी की जा रही है।

वार्ता

Similar News