अपराधियों ने कंपनी के कार्यालय में की गोलीबारी, तीन घायल, लाखों की लूट

थाना क्षेत्र में अपराधियों ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लाखों रुपए की लूट ली तथा तीन लोग को घायल कर दिया।

Update: 2024-10-02 16:35 GMT

गया। बिहार में गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लाखों रुपए की लूट ली तथा तीन लोग को घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खंजाहापुर मोहल्ला में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कार्यालय में पांच की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी घुस आए।इस दौरान अपराधियों ने दनादन फायरिंग की, जिससे तीन लोग घायल हो गए। इसके बाद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।तीन लोगों को गोली लगी है, जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है. घटना को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

वार्ता

Similar News