कांग्रेस सांसद का घर निकला कुबेर का खजाना- नोट गिनते मशीन हांफी

आयकर विभाग के हाथ लगे सांसद के कुबेर के खजाने में मिले नोटों को गिनते गिनते मशीन भी थक रही है।;

Update: 2023-12-10 08:35 GMT

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लागू की गई नोटबंदी के खिलाफ सड़क पर उतरते हुए जोरदार विरोध करने वाले कांग्रेस सांसद एवं दारू कारोबारी का घर अब कुबेर का खजाना बनते हुए लगातार नोट उगल रहा है। हालात ऐसे हो चले हैं कि आयकर विभाग के हाथ लगे सांसद के कुबेर के खजाने में मिले नोटों को गिनते गिनते मशीन भी थक रही है।

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा रविवार को पांचवें दिन भी अनवरत रूप से जारी है। अभी तक 400 करोड रुपए से अधिक का कैश धीरज साहू के ठिकानों से बरामद हो चुका है। कांग्रेस सांसद के पुराने बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं जो धीरज साहू ने मोदी सरकार की ओर से देश में पिछले दिनों लागू की गई नोटबंदी के फैसले के खिलाफ बढ़-चढ़कर दिए थे।

केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध करते हुए कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने कहा था कि नोटबंदी को लेकर तमाम बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन अब आरबीआई के हवाले से खबर आई है कि बैंक पहुंचे 500 रुपए के 101.9% और 2000 रुपए के 54.16% नोट नकली है। यह आंकड़ा सरकार के दावों की पोल खोल रहा है।

इसके अलावा कांग्रेस सांसद ने कई अन्य बयान भी दिए हैं जो उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर कहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू की फर्म के मैनेजर बंटी के ओडीशा के बलांगीर के सुदापाड़ा स्थित ठिकाने से नगदी से भरे 20 बैग बरामद किए गए हैं। इन बैगों में तकरीबन 100 करोड रुपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

पांचवें दिन भी धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड जारी है। धीरज साहू के मैनेजर बंटी के यहां से बरामद हुए सभी नोटों को भारतीय स्टेट बैंक की बलांगीर शाखा में ले जाया गया है।

पिछले तीन दिनों से धीरज साहू के ठिकानों से मिले नोटों की गिनती की जा रही है जो 300 करोड़ रुपए के आंकड़े पर जाकर ठहरी है। अब मैनेजर के यहां मिले 100 करोड़ के बाद यह आंकड़ा 400 करोड़ के पार पहुंच चुका है।

Tags:    

Similar News