धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज

अभद्र टिप्पणी करने के कथित आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धार्मिक भावनायें आहत करने का मामला दर्ज कर लिया है;

Update: 2022-07-04 14:59 GMT

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में देवी देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के कथित आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धार्मिक भावनायें आहत करने का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने सोमवार काे बताया कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा की शिकायत पर थाना रामगढ़ में अली साजिद नामक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शर्मा ने अपनी तहरीर में कहा कि साजिद ने सोशल मीडिया पर शिवलिंग के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि इससे शिव भक्तों की भावनायें आहत हुई हैं। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

वार्ता

Tags:    

Similar News