कॉल करके बुलाया- चाकू मारकर हत्या- परिजनों को खून से लथपथ मिला शव

सड़क पर वह खून से लथपथ पड़ा हुआ था। तत्काल उसे एनएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।;

Update: 2024-09-03 04:23 GMT

रोहतास। बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि राजपुतान मुहल्ला निवासी अंकित कुमार (22) को मोबाइल फोन पर रात 11 बजे किसी ने जक्खी बीघा में मिलने के लिए बुलाया था। घटना के बाद लगभग 12 बजे रात में उन्हें किसी ने मोबाइल पर बताया कि अंकित के साथ दुर्घटना हो गयी है। जब परिजन जक्खी बिगहा पहुंचे तो सड़क पर वह खून से लथपथ पड़ा हुआ था। तत्काल उसे एनएमसीएच जमुहार ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोबाइल कॉल के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल )की टीम भी इसकी जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है।

वार्ता

Similar News