खाई में गिरी बोलेरो- चली गई इतने लोगों की जान, रेस्क्यू शुरू
बताया जा रहा है कि बोलेरो गाड़ी में ड्राइवर के अलावा एक नेपाली मूल का मजदूर भी सवार था।
ऋषिकेश। पावकी देवी से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर हुए हादसे में एक बोलेरो खाई के भीतर जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू अभियान के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके की तरफ रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि बोलेरो के भीतर 2 लोग सवार थे जिनमें एक नेपाली मूल का मजदूर भी शामिल था।
बृहस्पतिवार को कोडियाला के पास हुए एक हादसे में 2 लोगों को लेकर जा रही बोलेरो गहरी खाई के भीतर जा गिरी। बताया जा रहा है कि बोलेरो गाड़ी में ड्राइवर के अलावा एक नेपाली मूल का मजदूर भी सवार था।
ग्रामीणों के मुताबिक घनी खाई में गिरी बोलेरो में सवार नेपाली मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है। हालांकि इस बाबत अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही मुनी की रेती थाना पुलिस के अलावा एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल की तरफ रवाना हो गई है।
बताया जा रहा है कि घनी गहरी खाई में गिरने बोलेरो के गिरने का यह हादसा पावकी देवी से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर हुआ है। मौके पर फिलहाल अफरा-तफरी के हालात बने हुए हैं।