अयोध्या गैंग रेप कांड- मोईद खान पर अब एक और मुकदमा हुआ दर्ज

पंजाब नेशनल बैंक की ओर इस बाबत सपा नेता के मिला एफआईआर दर्ज कराई गई है।;

Update: 2024-10-03 12:25 GMT

अयोध्या। गैंगरेप के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता के खिलाफ अब जालसाजी के मामले को लेकर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। पंजाब नेशनल बैंक की ओर इस बाबत सपा नेता के मिला एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बृहस्पतिवार को अयोध्या में पिछले दिनों अंजाम दिए गए गैंग रेप के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के विरुद्ध पंजाब नेशनल बैंक की ओर से पूरा कलंदर थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

 पंजाब नेशनल बैंक की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि मोईद खान ने अपने शॉपिंग कांप्लेक्स का गलत गाटा संख्या देकर बैंक को वहां पर बना हाॅल और कमरा किराए पर दिया है, जबकि शॉपिंग कंपलेक्स अवैध तरीके से बना हुआ था।

Full View


 उल्लेखनीय है कि गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद प्रशासन की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत मोईद खान के शॉपिंग कंपलेक्स को गिरा दिया गया था। इसके चलते पंजाब नेशनल बैंक को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना पड़ा था। 

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से आज बृहस्पतिवार को मोईद खान की जमानत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में होने वाली सुनवाई से पहले यह एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Tags:    

Similar News