बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर हमला- ऐसे बचाई जान
दर्जन लोगों को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्यवाही को पूरा किया।
शामली। हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए गांव में पहुंची पुलिस टीम के ऊपर बदमाश और उसके परिजनों ने हमला बोल दिया। हालात कुछ ऐसे बने कि हमलावरोें ने बदमाश को छुडा लिया और पुलिस टीम को मौके से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। पुलिस पर हुए इस हमले के बाद गांव में पहुंची अतिरिक्त और फोर्स ने तकरीबन एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्यवाही को पूरा किया।
मंगलवार को जनपद शामली के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के गांव बुंटा में पुलिस गोकशी, मारपीट, छेड़छाड़ और कई अन्य जघन्य मामलों के आरोपी हिस्ट्रीशीटर आरिफ पुत्र हसरत को गिरफ्तार करने के लिए गई थी। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया था। जैसे ही पुलिस टीम आरिफ को गाड़ी में बिठाने के बाद गांव से चलने लगी तो अचानक से आरिफ के परिजनों ने पुलिस दल के ऊपर हमला बोल दिया।
अचानक से हुए हमले से घबराई पुलिस के कब्जे से हमलावरों ने आरिफ को छुड़ा लिया। हमले से बचने के लिये पुलिस ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।
मामले की जानकारी जब थाने तक पहुंची तो थाना अध्यक्ष भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर आरोपी के घर पहुंचे और तकरीबन एक दर्जन लोगों को ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया।