उधार लिए सामान के मांगे पैसे तो पूर्व प्रधान ने महिला से किया ऐसा काम

पूर्व प्रधान के हमले से आहत हुई महिला अब डर के मारे अपनी दुकान बंद रखने को मजबूर है;

Update: 2022-10-19 12:55 GMT
उधार लिए सामान के मांगे पैसे तो पूर्व प्रधान ने महिला से किया ऐसा काम
  • whatsapp icon

गोंडा। बेटी की शादी में लिए गए सामान के जब महिला दुकानदार ने पैसे मांगे तो पूर्व प्रधान ने दबंगता दिखाते हुए दुकान में घुसकर महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पूर्व प्रधान के हमले से आहत हुई महिला अब डर के मारे अपनी दुकान बंद रखने को मजबूर है। पूर्व प्रधान की करतूत की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली नीतू रस्तोगी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 17 अक्टूबर की शाम तकरीबन 8.00 बजे कॉलोनी में रहने वाले पूर्व प्रधान तेज बहादुर जब उसकी दुकान के सामने से निकल रहे थे तो उसने डेढ़ साल पहले लड़की की शादी में दुकान से लिए गए सामान के उससे पैसे मांग लिये। पैसे मांगते ही पूर्व प्रधान गुस्से में आकर उससे गाली गलौज करने लगा। बाद में वह दुकान में घुस आया और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए प्रधान मौके से चला गया।

पुलिस ने पूर्व प्रधान तेज बहादुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाल पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि महिला की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी तेज बहादुर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News