दो साल बाद खुली पोल- दुष्कर्म के आरोपी दरोगा को जेल
आरोपी दरोगा मुकेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया
औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के थाना दिबियापुर में तैनात एक दरोगा को दुष्कर्म के आरोप में निलंबित कर जेल भेजा गया है।
दरोगा पर आरोप है कि उसने शादीशुदा होते हुए भी अपनी प्रेमिका से शादी कर ली और उसे पत्नी बनाकर रखने लगा। दो साल बाद पोल खुली तो दरोगा ने प्रेमिका के साथ मारपीट कर दी। जिस पर उसने पुलिस अधीक्षक चारु निगम से मिलकर गुहार लगाई। मामले की जांच हुई तो आरोप सही निकले। महिला ने कई वीडियो और फोटो भी पेश किए। एसपी के आदेश पर आरोपी दरोगा मुकेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ ने बताया की दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया की आरोपी दरोगा 2020 में बिधूना कोतवाली में तैनात था। बिधूना कोतवाली क्षेत्र की ही रहने वाली एक महिला का अपने पति से विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत की जांच दरोगा मुकेश को दी गई। जांच के दौरान ही मुकेश और महिला की नजदीकियां बढ़ी और दोनों साथ रहने लगें। दरोगा मुकेश शादीशुदा था। उसने यह बात महिला को नहीं बताई और मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद महिला दरोगा के साथ ही रहने लगी।
बिधूना के बाद दरोगा की तैनाती अन्य थानों में भी रही लेकिन महिला बिधूना में ही किराए के मकान में रही जहां आरोपी मुकेश का आना जाना लगा रहा। इसके बाद मुकेश की तैनाती दिबियापुर थाने में हुई। कुछ माह पूर्व महिला को पता चला की मुकेश पहले से ही शादीशुदा है।इस पर दोनों में विवाद होने लगा और मारपीट हुई। बीते दिनों मुकेश ने महिला के साथ मारपीट कर दी और पत्नी मानने से इंकार कर दिया। इस पर महिला एसपी चारु निगम से मिली और आरोपी दरोगा की शिकायत की।
पीड़िता ने एसपी को कई वीडियो और फोटो भी दिखाए। प्रथम दृष्टया आरोप सही मिलने पर एसपी के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर दिबियापुर थाने में आरोपी दरोगा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सीओ महेन्द्र प्रताप सिंह ने महिला की तहरीर के आधार पर दरोगा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। दरोगा को निलंबित करने साथ विभागीय जांच कराई जा रही है।
वार्ता