एक्सीडेंट: ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत- दो घायल

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार 4 मजदूरों में 2 मजदूरों की मौके पर मृत्यु हो गयी और दो अन्य जख्मी हो गये।;

Update: 2023-12-03 13:06 GMT

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार चार मजदूरों में दो मजदूरों की मौके पर मृत्यु हो गयी और दो अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गये।

पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने यहां बताया कि फतेहपुर शहर के राधा नगर थाना क्षेत्र के निवासी ट्रैक्टर चालक जो हर घर जल योजना में मिटटी की खुदाई के लिए शहर से मलवां काम करने के लिए मजदूरों को लेकर जा रहा था तभी नेशनल हाइवे में नसीरपुर बेलवारा के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया।

इस दुर्घटना में रामू (30) और सूरज (40) दो मजदूरों की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि ट्रैक्टर चालक आशीष और संजय बुरी तरह जख्मी हो गये ,जिनहें अस्तपाल में भर्ती कराया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News