एक्सीडेंट: गहरी खाई में गिरी पिकअप, दो की मौत, एक घायल

पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत जबकि एक अन्य घायल हुआ है।;

facebooktwitter-grey
Update: 2024-04-17 15:35 GMT
एक्सीडेंट: गहरी खाई में गिरी पिकअप, दो की मौत, एक घायल
  • whatsapp icon

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर जनपद के शिलाई उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत जबकि एक अन्य घायल हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार रात 8ः00 बजे नाया रोड पर कॉलेज के समीप पेश आया है। जहां पिकअप (एचपी 08 5287) अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। घायल को उपचार के लिए शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान राहुल (26) व योगेश(19) जबकि घायल युवक की पहचान अमित के रूप में हुई है।

हादसे की पुष्टि करते हुए शिलाई के थाना प्रभारी प्रीतम सिंह लालटा ने बताया कि हादसे में दो की मौत हुई जबकि एक अन्य घायल हुआ है। मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है।

वार्ता

Similar News