धार्मिक स्थल पर युवक की घिनौनी करतूत, किया टॉयलेट, हुआ अरेस्ट
ग्रामीणों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही हरकत में आए पुलिस और प्रशासन ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है;
सरधना। दीपावली से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश के चलते एक युवक ने गांव के धार्मिक स्थल पर टॉयलेट कर दिया। सीसीटीवी कैमरे में जब यह घिनौनी घटना कैद हुई मिली तो विरोध में उतरे ग्रामीणों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही हरकत में आए पुलिस और प्रशासन ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में बने तनाव को देखते हुए दो थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है।
मंगलवार को जनपद मेरठ के सरूरपुर थाने के गांव रासना के धर्म स्थल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें विशेष समुदाय का आरोपी युवक धार्मिक स्थल का गेट खोलकर वहां टॉयलेट करता हुआ नजर आ रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही पूजा पाठ करने के लिए पहुंचे लोगों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही हरकत में आए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गांव में पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
टॉयलेट करने की घटना का उस समय पता चला जब रोजाना की तरह आज सवेरे पूजा पाठ करने के लिए पहुंचे पुजारी संतराम को अंदर से कुछ अजीब सी बदबू महसूस हुई। मंदिर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। गांव के युवक को बुलाकर जब फुटेज चेक कराए गए तो उसमें गांव का ही एक युवक नजर आया, जो शॉल ओढकर अंदर पहुंचा था और वहां टॉयलेट करके फरार हो गया।
सरधना सीओ आरपी साही ने बताया है कि आरोपी युवक को मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।