दवाई लेने गया युवक की सड़क दुर्घटना में मौत- साथी घायल
देर शाम कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।;
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शिवापर गांव के पास लखनऊ वाराणसी हाईवे पर रविवार देर शाम कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के चक प्यार अली मोहल्ला निवासी विशाल (20) पुत्र लालमन सोनकर व उसका साथी रोहित गुप्ता (18) पुत्र प्यारेलाल मोहल्ला मानिक चौक थाना कोतवाली दवा लेने लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शिवा पार गए थे। शिवा पार हाईवे पर कार की चपेट में आने से विशाल की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी रोहित घायल हो गया जिसको लाइन बाजार पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। वहीं कार में सवार लोग भी घायल हो गए। घायलों का उपचार चल रहा है।
वार्ता