TVS शोरूम में लगी आग में जलकर राख हुई 300 गाड़ियां- 3 करोड़...
शोरूम संचालक अमित शुक्ला के मुताबिक शोरूम के भीतर तकरीबन 300 गाड़ियां खड़ी हुई थी।;
संत रविदास नगर। टीवीएस शोरूम के भीतर लगी आग में 300 बाइक जलकर राख हो गई है, जिससे शोरूम संचालक को 3 करोड़ रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। वातावरण में सवेरे से ही जबरदस्त कोहरा होने की वजह से शोरूम के भीतर आग लगने का अंदाजा नहीं हो सका। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने घंटों तक पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया है।
बृहस्पतिवार की सवेरे भदोही में नेशनल तिराहा बायपास रोड के पास स्थित शुक्ला टीवीएस एजेंसी के शोरूम में भीतर आग लग गई।
बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह टीवीएस एजेंसी के संचालक समेत अन्य सभी कर्मचारी बुधवार की देर शाम अपने शोरूम को बंद करने के बाद घर चले गए थे।
बृहस्पतिवार की सवेरे शोरूम के भीतर हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिसने धीरे-धीरे पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। बृहस्पतिवार की सवेरे से ही वातावरण में जबरदस्त कोहरा होने की वजह से शोरूम के भीतर लगी इस भीषण आग का किसी को भी अंदाजा नहीं लग पाया।
शोरूम के सामने स्थित गली के भीतर कोचिंग पढ़ने के लिए आने वाले छात्र जब छुट्टी के बाद वापस लौटने लगे तो उन्हें शोरूम के भीतर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया।
छात्रों ने तुरंत आग लगने के इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन विभाग को जानकारी देकर मौके पर बुलाया।
सूचना मिलते ही फायरफाइटर आग बुझाने की चार गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और शोरूम के भीतर लगी आग पर काबू पाने में जुट गए। तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायरफाइटर किसी तरह आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।
लेकिन उस समय तक पूरा शोरूम जलकर राख हो चुका था। शोरूम संचालक अमित शुक्ला के मुताबिक शोरूम के भीतर तकरीबन 300 गाड़ियां खड़ी हुई थी।
आग लगने की वजह से कितना नुकसान हुआ है फिलहाल इसकी सटीक जानकारी तो नहीं मिल पाई है, लेकिन शोरूम संचालक को तकरीबन 3 करोड रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।