यूपी में एनकाउंटर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

योगी सरकार के 6 साल के कार्यकाल में अब तक कुल 183 एनकाउंटर में कुख्यात बदमाश मारे गए हैं।

Update: 2023-04-17 04:59 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे एनकाउंटर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

गौरतलब है कि बीते दिनों अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम मोहम्मद का झांसी में यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया तथा इसके साथ ही योगी सरकार के 6 साल के कार्यकाल में अब तक कुल 183 एनकाउंटर में कुख्यात बदमाश मारे गए हैं।

अब इन एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। एडवोकेट विशाल तिवारी द्वारा दाखिल जनहित याचिका में मांग की गई है कि अब तक हुए 183 एनकाउंटर की रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए। याचिका में 2017 से अब तक हुए एनकाउंटर की जानकारी दी गई है।

Tags:    

Similar News