टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे के लोगों को अब मिलेंगे मासिक पास

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल पर 20 किमी के दायरे वाले वाहन चालकों को 315 रुपये का मासिक पास बनाने का आदेश दिया

Update: 2022-05-22 11:00 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर स्थित गदपुरी टोल प्लाजा पर जिला पलवल एवं फरीदाबाद के टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की दूरी के दायरे में आने वाले गांव के रहने वाले वाहन रखने वाले लोगों को टोल प्लाजा से आने जाने के लिए 315 रूपये के मासिक शुल्क पर मासिक पास बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिल्ली-आगरा टोल रोड लिमिटेड के परियोजना प्रमुख वैभव शर्मा ने एक बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मासिक पास द्वारा रिचार्ज कराने के बाद वाहन स्वामी टोल प्लाजा से किसी भी समय कितनी भी बार आ जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा के मासिक पास बनवाने के लिए वाहन धाराक टोल फ्री नंबर 7217017301 तथा व्हाट्सएप नंबर 9634974084 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया है कि टोल प्लाजा से बाइक, ऑटो कृषि से जुड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से निशुल्क रहेगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मासिक पास बनाने के निर्णय के कदम से 211 गांव के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

Tags:    

Similar News