सुप्रीम कोर्ट के बाहर हुए दो धमाकों में एक व्यक्ति की मौत- g20 समिट...
हमले के बाद सुप्रीम कोर्ट को खाली कराते हुए बम स्क्वॉड की तैनाती कर दी गई है।
नई दिल्ली। g-20 समिट से चार दिन पहले ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट के बाहर सिलसिलेवार दो धमाके हुए हैं। ब्लास्ट की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। धमाके की घटना को लेकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
ब्राजील में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मघाती दो धमाके हुए हैं, अल जजीरा के मुताबिक पहला धमाका कोर्ट बिल्डिंग के पास स्थित पार्किंग के भीतर हुआ, इसके कुछ सेकेंड बाद कोर्ट के सामने हुए दूसरे धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
मारे गए व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है पुलिस ब्लॉस्ट के इस मामले की जांच पड़ताल करते हुए इस बात की खोजबीन कर रही है कि धमाके में उड़ी डेड बॉडी में कहीं कोई विस्फोटक तो नहीं है। हमले के बाद सुप्रीम कोर्ट को खाली कराते हुए बम स्क्वॉड की तैनाती कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि चार दिन बाद ब्राजील में g20 समिट होने जा रही है, ऐसे हालातो के बीच हुए विस्फोट के बाद g20 समिट स्थल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।