गैर जमानती वारंट जारी- सांसद इमरान की होगी गिरफ्तारी

कोर्ट की ओर से शायर एवं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

Update: 2023-01-10 10:02 GMT

मुरादाबाद। एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से शायर एवं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। वारंटी करार दिए गए सांसद के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में यह गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 20 जनवरी को की जाएगी।

मंगलवार को मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान इमरान प्रतापगढ़ी मुरादाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गए थ। प्रचार का समय निकलने के बाद सांसद प्रतापगढ़ी पर रोड शो निकालने का आरोप लगा था। महानगर के गल शहीद थाने में इमरान प्रतापगढ़ी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए की स्पेशल कोर्ट में चल रही है। विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई के मुताबिक इस मुकदमे में पूर्व तिथि पर कांग्रेस नेता असद मौलाई ने अपनी जमानत करा ली थी। आरोपी इमरान प्रतापगढ़ी अभी तक अदालत में हाजिर नहीं हुए हैं। जिसके चलते आज इनके खिलाफ अदालत ने अब गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं।

Tags:    

Similar News