नेशनल हेराल्ड केस- कोर्ट ने ED से मांगे और दस्तावेज- राहुल व सोनिया...
इस मामले को लेकर अब अगली सुनवाई 2 मई 2025 को की जाएगी।;
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस को लेकर अदालत पहुंची ED को झटका देते हुए कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं उनकी माता सोनिया गांधी तथा अन्य को नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया है।
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड केस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं उनकी माता सोनिया गांधी समेत अन्य लोगों को नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया है।
नोटिस जारी कराने को अदालत पहुंची ईड़ी को कोर्ट ने अभी और दस्तावेज लाने को कहा है, मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ने कहा है कि मैं संतुष्ट होने तक ऐसा आदेश जारी नहीं कर सकता हूं।
इस मामले को लेकर अब अगली सुनवाई 2 मई 2025 को की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि नेशनल हेराल्ड मामले में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी माता सोनिया गांधी का नाम शामिल किए जाने के विरोध में कांग्रेसियों द्वारा पिछले दिनों देश भर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए गए थे और प्रवर्तन निदेशालय पर गंभीर आरोपों की बौछार कर डाली थी।