NEET यूजी मामला- 18 जुलाई तक टली सुनवाई- हलफनामे पर जवाब....

एग्जाम करने की डिमांड कर रहे लोगों की याचिकाओं पर आज भी कोई फैसला नहीं हो सका है।

Update: 2024-07-11 08:35 GMT

नई दिल्ली। NEET-UG पेपर लीक मामले को लेकर सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए की ओर से दाखिल किए गए हलफनामे पर बाकी लोगों को जवाब देने के लिए समय देने की वजह से सुनवाई को 18 जुलाई तक के लिए टाल दिया है।

सुप्रीम कोर्ट की ओर से NEET-UG पेपर लीक मामले को लेकर परीक्षा को रद्द करते हुए दोबारा से एग्जाम करने की डिमांड कर रहे लोगों की याचिकाओं पर आज भी कोई फैसला नहीं हो सका है।

बृहस्पतिवार को NEET-UG पेपर लीक मामले में गड़बड़ी को लेकर दाखिल की गई याचिकाओं पर होने वाली सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा 18 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है। अदालत ने केंद्र सरकार एवं एनटीए की ओर से दाखिल किए गए हलफनामे पर बाकी लोगों को जवाब देने का समय दिया है।

NEET-UG पेपर लीक मामले की पहली सुनवाई 8 जुलाई को की गई थी, इसके बाद अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 11 जुलाई निर्धारित की थी। 10 जुलाई की शाम तक एनटीए, केंद्र सरकार, सीबीआई और रिटेस्ट कीमांग कर रहे लोगों को हलफनामा दायर करने का समय दिया गया था।

Tags:    

Similar News