शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष के तिहाड़ में ही मनेंगे नवरात्र
शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए सिसोदिया को अभी कम से कम 5 अप्रैल तक तिहाड़ जेल के भीतर रहना होगा।;
नई दिल्ली। राजधानी की राउस एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया की मुश्किलों में इजाफा करते हुए अभी उनके तिहाड़ में ही रहने का इंतजाम किया है। अदालत ने मनीष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिसका सीधा सा तात्पर्य है कि शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए सिसोदिया को अभी कम से कम 5 अप्रैल तक तिहाड़ जेल के भीतर रहना होगा।
बुधवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें आज कड़ी सुरक्षा के बीच राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।
ईडी की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किए गए दिल्ली के डिप्टी सीएम को 14 दिन की नियत हिरासत में भेजने से पूर्व अदालत द्वारा दोनों पक्षों की ओर से दलीलों को सुना गया। इसके बाद अदालत द्वारा सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। इससे पहले सीबीआई केस में अदालत ने मनीष सिसोदिया को 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया था।