मी लोर्ड हमें भी यूपी निकाय चुनाव में इलेक्शन लड़ने को दी जाएं सीट

इलेक्शन लड़ने का मौका दिए जाने की मांग करते हुए किन्नर समाज सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है।;

Update: 2023-04-06 06:31 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में ट्रांसजेंडर को आरक्षण के तहत सीटें आरक्षित करते हुए इलेक्शन लड़ने का मौका दिए जाने की मांग करते हुए किन्नर समाज सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। किन्नर समाज की ओर से सुप्रीम कोर्ट में खुद के आरक्षण के लिए याचिका दाखिल की गई है।

बृहस्पतिवार को देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे उत्तर प्रदेश किन्नर समाज के ट्रांसजेंडर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से उच्चतम न्यायालय के सम्मुख एक याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि किन्नर समाज भी इसी समाज का एक हिस्सा है। जिसे चुनाव लड़ने का अधिकार भी भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिया गया है।

लेकिन इस समाज को अन्य जाति एवं वर्गों की तरह आरक्षण नहीं दिया गया है। उत्तर प्रदेश में अगले दिनों नगर निकाय के चुनाव होने वाले हैं, लेकिन ट्रांसजेंडर के लिए सीटें आरक्षित नहीं की गई है। जबकि समाज का हिस्सा होने के नाते किन्नर समाज को भी चुनाव लड़ने के लिए सीटें आरक्षित की जानी चाहिए थी। किन्नर समाज ने सुप्रीम कोर्ट के सामने दुहाई लगाते हुए खुद के लिए यूपी नगर चुनाव में आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई है।

Tags:    

Similar News