सुप्रीम कोर्ट में उपवास करने जा रहे महामंडलेश्वर को किया नजरबंद
गुस्से में आए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि को पुलिस ने उस समय मंदिर परिसर में ही घेरा बनाते हुए
गाजियाबाद। धर्म संसद की अनुमति नहीं दिए जाने से गुस्से में आए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि को पुलिस ने उस समय मंदिर परिसर में ही घेरा बनाते हुए रोक लिया जब वह सुप्रीम कोर्ट में उपवास पर बैठने को जा रहे थे।
शनिवार को पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी डासना देवी मंदिर में 17 एवं 18 दिसंबर को धर्म संसद के आयोजन की अनुमति नहीं मिलने से नाराज होकर सुप्रीम कोर्ट में उपवास पर बैठने के लिए जा रहे थे। जैसे ही पुलिस को इस मामले का पता चला तो भारी संख्या में पुलिस फोर्स मंदिर परिसर में पहुंच गया और वहां पर घेरा बनाते हुए महामंडलेश्वर का रास्ता रोक लिया। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा है कि इस्लाम के जेहाद विषय पर 17 एवं 18 दिसंबर को डासना देवी मंदिर में धर्म संसद का आयोजन किया जाना था। लेकिन पुलिस, प्रशासन, राजनेता और न्यायालय के साथ जिहादियों ने गठजोड़ करके धर्म संसद के आयोजन को रुकवा दिया है। वह इसके खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट परिसर में एक दिवसीय उपवास पर बैठने के लिए जा रहे थे। लेकिन इससे पहले ही एसीपी रवि प्रकाश सिंह मसूरी थाने की फोर्स को लेकर मंदिर पर पहुंच गए। उन्होंने महामंडलेश्वर को मंदिर से बाहर नहीं निकलने दिया और अंदर परिसर में ही नजर बंद करने का आदेश दिया।