जेलर को धमकाने वाले माफिया मुख्तार को मिली दो साल की सजा

कानून के शिकंजे में बुरी तरह से फंस चुके माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है।

Update: 2022-09-21 07:24 GMT

लखनऊ। कानून के शिकंजे में बुरी तरह से फंस चुके माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। हाईकोर्ट ने जेलर को धमकाने के एक आपराधिक मामले में मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए उसे अब 2 साल कैद की सजा सुनाई है। एकल पीठ ने राज्य सरकार की अपील को मंजूर करते हुए माफिया को सजा देने का यह प्रस्ताव पारित किया है।

प्रयागराज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राजधानी के आलमबाग थाने में दर्ज एक आपराधिक मामले में माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। वर्ष 2003 में तत्कालीन जेलर एस के अवस्थी द्वारा आलमबाग थाने में माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि जेल में मुख्तार अंसारी से मिलने आए लोगों की तलाशी लेने का आदेश दिए जाने पर माफिया द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके अलावा मुख्तार ने जेलर के साथ गाली गलौच करते हुए उनके ऊपर पिस्टल भी तान दी थी। इस मामले में ट्रायल कोर्ट द्वारा पिछले दिनों मुख्तार अंसारी को बरी कर दिया था। जिसके खिलाफ सरकार ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी।

Tags:    

Similar News