बोले केजरीवाल- मेरा जीवन है देश को समर्पित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पहले बयान में कहा है कि मेरा जीवन देश को समर्पित है।;

Update: 2024-03-22 09:23 GMT

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तकरीबन 2 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पहले बयान में कहा है कि मेरा जीवन देश को समर्पित है।

शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में बीते दिन गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है, जहां अदालत में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले को लेकर सुनवाई का सिलसिला चल रहा है।

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पहला बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरा जीवन देश को समर्पित है। उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बृहस्पतिवार की देर रात उसे समय गिरफ्तार कर लिया था, जब दसवां समन लेकर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने तकरीबन 2 घंटे तक अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की थी।

Tags:    

Similar News