केजरीवाल को मिली अंतरिम बेल से बाग बाग हुई ममता बनर्जी बोली.....

उन्होंने लिखा है कि मौजूदा चुनाव के लिहाज से कोर्ट के इस फैसले से विपक्ष को काफी मदद मिलेगी।

Update: 2024-05-10 10:29 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के चौथे चरण के मतदान से पहले दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत का स्वागत करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि मौजूदा चुनाव के लिहाज से सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए केजरीवाल की जमानत के फैसले से विपक्ष को बड़ी मदद मिलेगी।

शुक्रवार को दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से अरविंद केजरीवाल को दी गई अंतरिम जमानत का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वागत किया है।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहा है कि वह अरविंद केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने को लेकर बहुत खुश हैं । सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में ममता बनर्जी ने लिखा है कि मुझे इस बात की बड़ी खुशी है कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। उन्होंने लिखा है कि मौजूदा चुनाव के लिहाज से कोर्ट के इस फैसले से विपक्ष को काफी मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने की छूट देते हुए शुक्रवार को अंतरिम जमानत दी है। इसका मतलब है कि अरविंद केजरीवाल अब लोकसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में सक्रिय होकर मैदान में उतर सकेंगे।

Tags:    

Similar News