जीवा की पत्नी पायल को कोर्ट से नहीं मिली सुप्रीम राहत- बोली UP सरकार..

जीवा की पत्नी ने अपने पति की रस्म तेरहवीं तक अपनी गिरफ्तारी से राहत मांगी थी।

Update: 2023-06-09 06:54 GMT

नई दिल्ली। कोर्ट के भीतर गोलियों का निशाना बने गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की पत्नी पायल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी है। जीवा की पत्नी ने अपने पति की रस्म तेरहवीं तक अपनी गिरफ्तारी से राहत मांगी थी। लेकिन इस पर कोर्ट ने कोई भी सुप्रीम आदेश देने से मना कर दिया है। शुक्रवार को गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की रस्म तेरहवीं तक खुद की गिरफ्तारी नहीं किए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहुंची संजीव जीवा की पत्नी पायल को तमाम कोशिशों के बावजूद राहत नहीं मिल सकी है।Full View

जीवा की पत्नी के वकील ने संजीव महेश्वरी की रस्म तेरहवीं तक उसकी पत्नी पायल की गिरफ्तारी से राहत मांगी थी। परंतु उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दाखिल किए गए जवाब के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पायल महेश्वरी को कोई भी राहत देने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट को अपना जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया है कि गैंगस्टर संजीव जीवा का बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सरकार की ओर से बताया गया है कि इस बाबत संजीव महेश्वरी के परिवार को पहले ही सूचना दे दी गई थी कि पायल महेश्वरी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद भी गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की पत्नी अपने पति के अंतिम दर्शन के लिए गांव में नहीं पहुंची थी।

Tags:    

Similar News