उम्र कैद के साथ हुलिया भी बदला- कैदी नंबर 17052 बना डॉन

सजायाफ्ता कैदी के रूप में रहते हुए अब डॉन को कैदी वाले कपड़े पहनने के साथ काम भी करना पड़ेगा।

Update: 2023-03-31 07:54 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा उमेश पाल किडनैपिंग केस में दी गई उम्र कैद की सजा के बाद अब माफिया डॉन अतीक की पहचान भी बदल गई है। जेल में बंद माफिया डॉन अब कैदी नंबर 17052 बन गया है। सजायाफ्ता कैदी के रूप में रहते हुए अब डॉन को कैदी वाले कपड़े पहनने के साथ काम भी करना पड़ेगा।

शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद माफिया डॉन अतिथि पहचान भी बदल गई है। उमेश पाल किडनैपिंग केस में उम्र कैद की सजा पाये माफिया डॉन की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सजायाफ्ता कैदी के तौर पर जेल प्रशासन की ओर से अतीक को आज कैदी नंबर भी एलॉट कर दिया गया है।

अतीक को अब साबरमती जेल में कैदी नंबर 17052 के नाम से पुकारा जाएगा। इसी के साथ माफिया को कैदी नंबर वाले कपड़े भी दिए गए हैं और उसे अब यह कपड़े ही पहनने होंगे, जिनसे वह बरसों से बचता हुआ चला आ रहा था। जेल मैनुअल के हिसाब से अब कैदी नंबर 17052 को विभिन्न कामों की लिस्ट सौंपी गई है, इनमें से कोई एक काम चुनकर अब माफिया डॉन को जेल में करना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News