अतीक अहमद के नाबालिग बेटों की कस्टडी पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई
अतीक अहमद के नाबालिग बेटों की कस्टडी वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई डाल दी है,अब 3 अक्टूबर को इस पर सुनवाई होगी।
नई दिल्ली। बाहुबली नेता और माफिया रहे अतीक अहमद के नाबालिग बेटों की कस्टडी वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई डाल दी है, अब 3 अक्टूबर को इस पर सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और माफिया रहे अतीक अहमद के दो बेटे नाबालिग होने के कारण बाल सुधार गृह में रह रहे हैं। अतीक अहमद उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में मौत हो चुकी है। अतीक अहमद की बहन शाहीन ने पहले प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अतीक अहमद के दोनों बेटों को अपनी कस्टडी में लेने के लिए याचिका दाखिल की थी। हाई कोर्ट ने शाहीन की याचिका खारिज कर दी थी।
इसके बाद अतीक अहमद की बहन शाहिन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन आज सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी।