HC ने श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले में फैसला किया सुरक्षित
लेकिन इस मामले को लेकर अदालत ने अपनी सुनवाई को पूरा कर लिया है।
इलाहाबाद। हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में अपने फैसले को सुरक्षित कर लिया है। जानकारी मिल रही है कि गर्मियों की छुट्टियों के बाद सुरक्षित किया गया यह फैसला हाईकोर्ट द्वारा सुनाया जा सकता है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि एवं शाही ईदगाह विवाद मामले को लेकर हुई सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया है।
शुक्रवार को मथुरा कोर्ट में दाखिल 18 वाद की पोषणीयता को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। इस मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष का कहना था कि हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल की गई याचिकाएं सुनने के योग्य नहीं है। लेकिन इस मामले को लेकर अदालत ने अपनी सुनवाई को पूरा कर लिया है।
शुक्रवार को हाईकोर्ट द्वारा अपना फैसला सुरक्षित रखें जाने के बाद अब माना जा रहा है कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियां खत्म होने के बाद हाईकोर्ट सुरक्षित किए गए अपने फैसले को सुना सकती है।