पाकिस्तान को पानी नहीं देने पर ओवैसी को सताई अब इस बात की चिंता
पाकिस्तान को पानी नहीं देंगे तो उसे कहां पर स्टोर किया जाएगा?;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार की ओर पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही सख्त कार्यवाही का समर्थन करते हुए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी को अब इस बात की चिंता सताने लगी है कि पाकिस्तान को पानी नहीं दिए जाने पर हम उसे कहां पर स्टोर करेंगे?
शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्र सरकार की सख्त प्रतिक्रिया का समर्थन करते हुए कहा है कि अब वह वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को ठोस एवं निर्णायक जवाब दिया जाए।
उन्होंने सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का साहसिक कदम बताया है।
एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने साथ ही केंद्र सरकार से यह भी सवाल पूछा है कि अगर हम पाकिस्तान को पानी नहीं देंगे तो उसे कहां पर स्टोर किया जाएगा?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और आतंकवादी संगठनों को शरण दी जाती है, सरकार को अब बगैर किसी संकोच के कार्यवाही करनी चाहिए।
हम सिंधु जलसंधि को निलंबित करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं लेकिन सवाल इस बात का है कि रोके गए पानी को कहां पर संग्रहीत किया जाएगा।