मुठभेड़ में टप्पेबाज इम्तियाज को लगी गोली-दूसरा घेराबंदी कर पकड़ा

बदमाशों एवं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मंसूरपुर पुलिस की टप्पेबाजों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है,;

Update: 2025-04-25 05:52 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस उप महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों एवं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मंसूरपुर पुलिस की टप्पेबाजों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है, उसके साथी को भी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि एक व्यक्ति के साथ₹40000 और मोबाइल फोन की टप्पेबाजी करके फरार हुए बदमाशों के साथ जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस की उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस उप महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद में शामिल लुटेरे एवं चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खतौली तथा नई मंडी रूपाली राव के निर्देशन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम नावला कोठी से गांव नावला की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी।

एसपी सिटी ने बताया है कि चेकिंग कर रही पुलिस टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर देवा सिंह, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल अमरदीप सिरोही, हैड कांस्टेबल राजीव भारद्वाज, हैड कांस्टेबल नितिन कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल आदेश कुमार तथा कांस्टेबल मोहित कुमार एवं कांस्टेबल राहुल नागर ने सामने से आई कार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया।

लेकिन कार में सवार लोग गाड़ी को रोकने की बजाय नावला की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा जब कार का पीछा किया गया तो कार सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाई गई। जिसकी चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस ने बदमाशों को फायरिंग कर सरेंडर की चेतावनी दी। लेकिन बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मौके से भाग लिए। एसपी सिटी ने बताया है कि तेज रफ्तार होने के कारण बेकाबू हुई कार सड़क से उतरकर कच्चे रास्ते में गड्ढे में फंस गई। खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश गाड़ी से उतर कर पुलिस पर गोलियां चलाते हुए जंगल की तरफ भाग लिए। पुलिस ने बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर जब गोली चलाई तो एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने दूसरे को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी ने बताया है कि घायल हुए बदमाश की पहचान इम्तियाज़ पुत्र लियाकत निवासी गांव पाली थाना कोतवाली नगर जनपद बागपत तथा दूसरे की तालीम पुत्र खुर्शीद निवासी मुगलपुर नई बस्ती थाना कोतवाली नगर बागपत के रूप में हुई है। एसपी सिटी ने बताया है कि बदमाशों से टप्पेबाजी कर लूटे गए 31700 नगद, टप्पेबाजी से संबंधित सैमसंग मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त इको स्पोर्ट्स कार तथा एक तमंचा एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। एसपी सिटी ने बताया है कि घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News