सरकार हुई मेहरबान- स्कूल मंदिर के पास खोली दारू की दुकान- विरोध में..

इस रास्ते से चित्रकूट और राधा गोविंद कॉलोनी में रहने वाले लोग भी आते जाते हैं।;

Update: 2025-04-10 11:26 GMT

मेरठ। स्कूल और मंदिर के पास दारू की दुकान खोले जाने के विरोध में सड़क पर उतरी महिलाओं ने दीपोत्सव मना कर अपना विरोध दर्ज कराया है। महिलाओं का कहना है कि वह शिक्षा के मंदिर और भगवान के घर के नजदीक दारू की दुकान नहीं खुलने देंगी।

बृहस्पतिवार को मेट्रो सिटी मेरठ की ऋषि नगर कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं ने इलाके में खोली गई दारु की दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

दारू की दुकान के बाहर दीपोत्सव मना कर अपना विरोध दर्ज कराने वाली महिलाओं ने कहा है कि यह इलाका धार्मिक प्रवृत्ति वाला है और दुकान से महज 50 मीटर की दूरी पर दिल्ली पब्लिक स्कूल और एक मंदिर स्थित है।

जिस स्थान पर प्रशासन की ओर से दारू की दुकान खोली गई है, इस रास्ते से चित्रकूट और राधा गोविंद कॉलोनी में रहने वाले लोग भी आते जाते हैं।

स्थानीय नागरिक दीप माला शर्मा ने बताया है कि पहले यहां कॉलोनी वासियों की जरूरत के सामान की दुकान थी लेकिन मेहरबान हुए प्रशासन में अब यहां पर दारू का ठेका खोल दिया है।

महिला का आरोप है कि आबकारी विभाग ने मिले लक्ष्य को पूरा करने के लिए निर्धारित किए गए नियमों को दरकिनार करते हुए दारू की यह दुकान यहां पर आवंटित की है।

इससे पहले महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में जाकर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन दुकान को जब अभी तक शिफ्ट नहीं किया गया तो उन्होंने इसके खिलाफ एक बार फिर से आवाज उठा दी।

उधर महिलाओं के विरोध प्रदर्शन को लेकर जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि दुकान का आवंटन मानको के अनुरूप किया गया है, लेकिन अगर कॉलोनी वासियों को परेशानी हो रही है तो ठेकेदार से बात कर दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर विचार किया जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News