दुष्कर्म के आरोप में जेल गए पूर्व सांसद के बेटे को मिली जमानत
पूर्व सांसद के बेटे दानिश अखलाक को दुष्कर्म के आरोप में इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है।;
मेरठ। पूर्व सांसद के बेटे दानिश अखलाक को दुष्कर्म के आरोप में इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है।
गौरतलब है कि मेरठ लोकसभा सीट से सांसद रह चुके शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक पर एक युवती ने आरोप लगाया था कि वह बीए क्लास की स्टूडेंट है तथा दानिश अखलाक ने 22 अगस्त को उसे एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने के साथ-साथ उसका अश्लील वीडियो भी बनाया था। युवती का आरोप था कि दानिश अखलाक ने खुद को अविवाहित बताते हुए इंस्टाग्राम पर उससे फ्रेंडशिप की थी, बाद में वह कई बार उससे मिला भी था।
इस हाई प्रोफाइल मामले ने जब तूल पकड़ा तब एसएसपी के आदेश पर मेरठ के परतापुर थाने में दानिश अखलाक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने दानिश अखलाक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । बताया जाता है कि कल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दोनों तरफ की बहस पूरी होने के बाद दानिश अखलाक को जमानत दे दी है।