एनकाउंटर के डर से अतीक के करीबी गैंगस्टर ने किया कोर्ट में सरेंडर
कोर्ट में सरेंडर कर गए जेल गए गैंगस्टर के ऊपर हत्या समेत तकरीबन 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
प्रयागराज। एनकाउंटर में पुलिस की गोली का निशाना बनने के डर से भूमिगत चल रहे माफिया सरगना अतीक अहमद के करीब गैंगस्टर ने अचानक से अदालत में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सरेंडर करने वाले गैंगस्टर को जेल भेज दिया है। कोर्ट में सरेंडर कर गए जेल गए गैंगस्टर के ऊपर हत्या समेत तकरीबन 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
सोमवार को माफिया अतीक अहमद के करीबी गैंगस्टर अनीस ने अचानक से अदालत में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। फूलपुर पुलिस द्वारा अदालत में आज सरेंडर करने वाले हिस्ट्रीशीटर को गैंगस्टर के मामले में वांटेड घोषित कर रखा था। गैंगस्टर के इस मामले में अतीक अहमद के खास गुर्गे अनीस ने आज कोर्ट के आगे सरेंडर कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि इसी साल की 24 फरवरी को बीएसपी विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल एवं उसके दो सुरक्षाकर्मियों की प्रयागराज में दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नामजद मुख्य आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई को 15 अप्रैल 2023 को उस समय गोलियों से भून दिया गया था, जब अतीक और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए ले जाए जा रहा था।