मेयर चुनाव में BJP कैंडिडेट को जिताने वाले चुनाव अधिकारी ने मांगी माफी

अब इस मामले की सुनवाई जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह में की जाएगी।

Update: 2024-04-05 10:55 GMT

नई दिल्ली। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जबरिया जीत दिलाने वाले चुनाव अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी है। अब इस मामले की सुनवाई जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह में की जाएगी।

शुक्रवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव के अधिकारी रहे अनिल मसीह की तरफ से वरिष्ठ एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने अदालत में पेश होकर मामले की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला एवं जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच से कहा कि अनिल मसीह अदालत से माफी मांग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर हम माफी मांगते हैं। मैंने उनसे लंबी बात की है और वह एफिडेविट दाखिल करते हुए माफ़ी मांगेंगे। अब इस मामले की सुनवाई जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह में की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के परिणाम के फर्जीवाड़े के मामले की सुनवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे कुलदीप कुमार को ही मेयर बनाने का फैसला सुनाया था। जिन्हें चुनाव अधिकारी रहे अनिल मसीह द्वारा हारा हुआ घोषित किया गया था।

Tags:    

Similar News