मुर्शिदाबाद में पिता पुत्र की हत्या करने वाले कालू व दिलदार लगे हाथ
पुलिस का दावा है कि इन दोनों ने ही टारगेट मर्डर के अंतर्गत बाप बेटे की हत्या की थी।;
कोलकाता। वक्फ संशोधन कानून- 2025 के विरोध के नाम पर लूट के लिए की गई हिंसा के दौरान बाप बेटे की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि इन दोनों ने ही टारगेट मर्डर के अंतर्गत बाप बेटे की हत्या की थी।
मंगलवार को वक्फ संशोधन कानून- 2025 के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जनपद में 10- 12 अप्रैल के बीच हुई हिंसा की घटना के दौरान पिता पुत्र की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी बीरभूम तथा दूसरा आरोपी बांग्लादेश बॉर्डर से पुलिस द्वारा पकड़ा गया है।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए कालू नदाब और दिलदार नदाब ने ही हिंसा के दौरान हर गोविंद दास और चंदन दास की पीट पीट कर नृशंस हत्या की थी।
उधर मिल रही खबरों के मुताबिक मुर्शिदाबाद जनपद में 10- 12 अप्रैल के बीच हुई हिंसा से जुड़ी शुरुआती जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी गई है।
इसमें बांग्लादेश से घुसपैठ होने और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का जिक्र किया गया है।