मंडी के डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी- कर्मचारियों में अफरा तफरी
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं।;
शिमला। मंडी के डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद एक्शन में आए प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे भवन को खाली करवा दिया है। मौके पर पहुंचा बम डिस्पोजल स्क्वायड दफ्तर की छानबीन करने में जुटा हुआ है।
बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। वार्निंग मिलते ही एक्शन में आए प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे डीसी दफ्तर को खाली करवा दिया है।
भवन में स्थित सभी दफ्तरों के कर्मचारी एवं आगंतुकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। भवन में चल रहे डीसी दफ्तर, एसपी दफ्तर और कोर्ट परिसर की बम डिस्पोजल स्क्वायड द्वारा गंभीरता के साथ छानबीन की जा रही है।
धमकी की सूचना मिलते ही भवन में मौजूद बड़ी संख्या में मौजूद लोग बाहर की तरफ भागे। इससे कर्मचारियों एवं मंडी वीडियो में अपरा तफरी हो गई है।
सतर्क हुई जांच एजेंसियों द्वारा पूरे भवन की तलाशी ली जा रही है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं।