तीन बच्चों को जहर देने के बाद गला काटा- फिर मां बाप ने खुद भी..

बच्चों की मौत के बाद पति-पत्नी में अपने हाथ की नस भी काट ली।;

Update: 2025-04-15 12:14 GMT

जोधपुर। तीन बच्चों को जहर पिलाने के बाद मां-बाप ने गला रेत कर तीनों की हत्या कर दी। बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद पति-पत्नी ने खुद भी हाथों की नस काटकर और जहर पीकर सुसाइड करने की कोशिश की। मकान के भीतर बेहोश मिले दंपति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजस्थान के फलौदी में कालू पाबूजी इलाके में अंजाम दी गई दिल दहलाने वाली घटना को देख सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं।


मंगलवार की सवेरे गांव में रहने वाले शिवलाल का परिवार जब देर तक भी अपने घर से बाहर नहीं निकला तो चिंतित हुए परिजनों ने किसी तरह मकान में झांककर देखा तो घर का आंगन खून से बना हुआ पड़ा था और पति-पत्नी बेहोश पड़े थे।

पड़ोसियों द्वारा तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंची।

घर की स्थिति को देखकर पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए। पति-पत्नी घर के भीतर बेहोश पड़े हुए थे और घर का आंगन खून से सना हुआ था।

पुलिस द्वारा की गई जांच में घर के भीतर से जहर की खाली बोतल, ब्लेड एवं चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस ने तीन बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद बेहोश मिले दंपति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया है कि बच्चों की हत्या से पहले आरोपी शिवलाल और उसकी पत्नी जातनो देवी के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों ने लौमहर्षक घटना को अंजाम देते हुए 9 वर्षीय बेटे हरि, 5 वर्षीय बेटी किरण तथा 3 वर्ष से नाथू को जहर देने के बाद उनका गला दबाया और फिर तीनों के हाथ की नस भी काट डाली।

आरोपियों ने बच्चों का चाकू से गला भी काट दिया। बच्चों की मौत के बाद पति-पत्नी में अपने हाथ की नस भी काट ली।

शिवलाल के भाई की पत्नी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सवेरे उसे घर के बाहर खून नजर आया ,अंदर गई तो आंगन भी खून से भरा हुआ था।Full View

Tags:    

Similar News