पूर्व CM की बेटी को अदालत ने 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा
राउज एवेन्यू कोर्ट ने आगामी 23 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजी गई पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के कविता को अदालत द्वारा 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रहे के चंद्रशेखर राव की बेटी एवं भारत राष्ट्र समिति की विधायक के कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट ने आगामी 23 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार की गई विधायक के कविता को इसी महीने की 11 अप्रैल को सीबीआई द्वारा तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने अदालत से के कविता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में देने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने के कविता को 9 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।