सुप्रीम कोर्ट में घुसा कोरोना-13 जज एवं 400 कर्मचारी हुए संक्रमित
उच्चतम न्यायालय के भीतर घुसे कोरोना के वायरस ने 13 न्यायाधीशों के अलावा रजिस्ट्री विभाग के तकरीबन 400 कर्मचारियों
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के भीतर घुसे कोरोना के वायरस ने 13 न्यायाधीशों के अलावा रजिस्ट्री विभाग के तकरीबन 400 कर्मचारियों को अपनी चपेट में लेकर संक्रमित कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश ने इतनी बड़ी संख्या में न्यायाधीशों एवं कर्मचारियों के संक्रमित होने पर अधिवक्ताओं से व्यवस्था बनाने में सहयोग मांगा है।
मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन ने एक मामले की सुनवाई के दौरान स्वयं महामारी की तीसरी लहर के रूप में आए कोरोना के संक्रमण के अदालत पर बड़े-बड़े प्रभाव के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया है कि उच्चतम न्यायालय के 13 न्यायाधीश और यहां की रजिस्ट्री के 400 कर्मचारी मौजूदा समय में चल रही कोविड-19 की तीसरी लहर की चपेट में आ गए हैं। दरअसल सुनवाई के दौरान एक वकील ने पीठ के समक्ष शिकायत की थी कि उनके मामले को उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री द्वारा तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया गया था। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने उस वकील से कहा, ष्अदालत के 13 न्यायाधीशों के साथ-साथ 400 रजिस्ट्री कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हैं। यदि आप समस्याओं को नहीं जानते हैं, तो हम क्या कर सकते हैं।
न्यायमूर्ति रमन ने आगे कहा, ष्हमारे शरीर सहयोग नहीं कर रहे हैं फिर भी हम काम कर रहे हैं। ...कृपया इसे समझने की कोशिश करें।