हाईकोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री का राज्यपाल के आदेश को चैलेंज
उन्होंने कहा है कि मैं विपक्षी नेताओं और उन घोटाले को उजागर करूंगा जिनमें वह कथित रूप से शामिल है।
बेंगलुरु। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कथित जमीन घोटाला मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए गवर्नर के आदेश को चैलेंज दिया है।
सोमवार को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत की ओर से एमयूडी घोटाले को लेकर दी गई मुकदमा दर्ज करने की मंजूरी के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्नी को मैसूर शहर के केसरूर में तीन एकड़ और 16 गुंटा कृषि भूमि के गठित अवैध अधिग्रहण के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है।
सिद्धारमैया का कहना है कि अलग-अलग घोटाले में वह एचडी कुमार स्वामी एवं बीएस येदुरप्पा की संलिप्तता को उजागर करेंगे।
उन्होंने कहा है कि मैं विपक्षी नेताओं और उन घोटाले को उजागर करूंगा जिनमें वह कथित रूप से शामिल है।