बोले चीफ जस्टिस- मेरे साथ दांवपेच नहीं चलना वकील साहब

चीफ जस्टिस ने अधिवक्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि मेरे साथ ऐसे दांवपेच नहीं चलना वकील साहब।

Update: 2023-04-11 09:37 GMT

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस की बेंच के सम्मुख पहुंची याचिका पर जल्द सुनवाई करने की मांग करते हुए जब याची के वकील ने कहा कि अगर आपकी इजाजत हो तो जल्द सुनवाई नहीं होने पर मैं याचिका दूसरी बेंच के सम्मुख दाखिल कर दूं तो चीफ जस्टिस ने अधिवक्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि मेरे साथ ऐसे दांवपेच नहीं चलना वकील साहब।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हुए एक बड़े वाकिये के अंतर्गत चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ एक वकील की ओर से कही गई बातों को लेकर काफी गर्म दिखाई दिये। घटनाक्रम के अनुरूप चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच के सम्मुख एक याचिका सुनवाई के लिए पहुंची थी। याची के वकील ने इस मामले में जल्द तारीख देने की मांग कर दी और कहा कि यदि आप की परमिशन हो तो मैं किसी दूसरी बेंच के सामने अपनी अर्जी दाखिल कर दूं।

इस पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बुरी तरह से हैरान रह गए और याची को फटकार लगाते हुए कहा कि मेरे साथ इस तरह की ट्रिक्स नहीं अपनाना वकील साहब। यहां अर्जी दाखिल करने के बाद यह मत कहिए कि जल्दी डेट के लिए कहीं और याचिका दाखिल कर दूं। इस पर वकील साहब ने कहा कि मीलोर्ड आप मुझे क्षमा कर दें, फिर चीफ जस्टिस ने कहा कि आपकी माफी को स्वीकार किया जाता है। लेकिन मेरी अथॉरिटी को चुनौती देने की कोशिश मत करिए, इसके साथ ही चीफ जस्टिस ने कहा है कि आपके मामले की सुनवाई के लिए 17 अप्रैल की तिथि मुकर्रर की गई है।

Tags:    

Similar News