अतीक अहमद के बेटों अली-उमर पर रंगदारी मांगने के आरोप अदालत में हुए तय
अब आरोप तय होने के बाद अदालत में इस मुकदमे का ट्रायल शुरू हो जाएगा।
लखनऊ। बाहुबली नेता रहे अतीक अहमद के बेटों अली अहमद और उमर पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में दर्ज हुए मुकदमे में चार्जशीट के बाद अब अदालत ने दोनों पर आरोप तय कर दिए हैं।
गौरतलब है कि अतीक अहमद के करीबी रहे बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद थाने में 23 अप्रैल 2023 को अतीक अहमद के बेटों अली अहमद और उमर के साथ-साथ असद कालिया, अजय , मोहम्मद नसरत और एहतेशाम करीम के खिलाफ 15 करोड रूपये की जमीन में हिस्सेदारी या 5 करोड रूपये की रंगदारी मांगने तथा नहीं देने पर अतीक अहमद के दफ्तर में ले जाकर बेहरमी से पीटने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जाता है कि हालांकि यह घटना पुरानी थी लेकिन दो साल 2023 में मोहम्मद मुस्लिम ने यह मुकदमा दर्ज कराया था।
बताया जाता है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी थी। बताया जाता है कि अब प्रयागराज की जिला अदालत ने चार्जशीट के में साक्ष्यों के आधार पर अतीक अहमद के बेटों अली अहमद और उमर सहित अन्य के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। अब आरोप तय होने के बाद अदालत में इस मुकदमे का ट्रायल शुरू हो जाएगा।